Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय

(Accredited A++ by NAAC)
100 Year Logo
बी.फार्म की स्पॉट काउंसलिंग 18 नवम्बर को। निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा प्रेषित सूचना के अनुसार बी. फार्म में द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद निम्नलिखित सीटें रिक्त है। बी. फार्म [ सामान्य वर्ग - 1, एस सी-1 सीट ] इन रिक्ट सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग दिनांक 18 नवम्बर को Institute of Pharmacy Building, University Campus पर होगी। अभ्यर्थी प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे के बीच समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ स्वयं उपस्थित हों। प्रवेश वरीयता क्रम में विश्वविद्यालय के नियमों डी. फार्म / बी.फार्म की रिक्त सीट पर प्रवेश 22 अक्टूबर को। निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार सत्र 2024-25 के डी. फार्म कार्यक्रम में अनुसूचित जाति (SC) संवर्ग की एक सीट रिक्त है। इसी प्रकार बी. फार्म कार्यक्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) संवर्ग की एक सीट रिक्त है। इन दोनों सीटों के लिए प्रवेश हेतु काउंसिलिंग दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग भवन, विश्वविद्यालय परिसर में पूर्वादन 10 बजे से होगी। प्रवेश श्रेष्ठता क्रम में होगा। बी.फार्म एवं डी.फार्म की स्पॉट काउंसलिंग 15 अक्टूबर को। बी. फार्मा एवं डी. फार्मा में प्रमाण पत्र सत्यापन के उपरान्त अस्थायी रूप से प्रवेशित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपना शुल्क निर्दिष्ट तिथि तक अवश्य जमा कर दें, अन्यथा उनका प्रवेश रिक्त मानकर उन पर अग्रेत्तर आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी । पीएचडी कार्यक्रम में दिव्यांग एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश 14 से 10 तक शुल्क जमा करेंगे पूर्व प्रवेशित अभ्यर्थी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पीएचडी कार्यक्रम में दिव्यांग एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश 14 एवं 15 अक्टूबर को संबंधित विभागों में होगा। दिव्यांग श्रेणी के अर्ह अभ्यर्थियों की सूची तथा आवश्यक निर्देश प्रवेश पोर्टल पर देखे जा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रमाणपत्र सत्यापन की इस प्रक्रिया द्वारा प्रवेश प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपना शुल्क ऑनलाइन 16 एवं 17 अक्टूबर 2024 को जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि शोध पात्रता परीक्षा (RET) 2023 के अंतर्गत चयनित सभी अभ्यर्थियों (फुल टाइम एवं पार्ट टाइम) को सूचित किया जाता है कि वे पूर्व घोषित निर्देशों के अनुसार विलंबतः 10 अक्टूबर तक प्रथम सेमेस्टर का अपना शुल्क जमा कर दें , अन्यथा उनकी सीट रिक्त मानते हुए अन्य अभ्यर्थियों को आवंटित कर दी जाएगी। शोध कार्यक्रम ( फुल टाइम एवं पार्ट टाइम) के प्रथम सेमेस्टर के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क संरचना प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध है। शोध पात्रता परीक्षा (RET) 2023 के अंतर्गत चयनित सभी अभ्यर्थियों (फुल टाइम एवं पार्ट टाइम) को सूचित किया जाता है कि वे पूर्व घोषित निर्देशों के अनुसार विलंबतः 10 अक्टूबर तक प्रथम सेमेस्टर का अपना शुल्क जमा कर दें , अन्यथा उनकी सीट रिक्त मानते हुए अन्य अभ्यर्थियों को आवंटित कर दी जाएगी। निदेशक, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शोध (फुल टाइम प्रोग्राम) में रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश एवं प्रमाणपत्र सत्यापन का कार्य दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर 2024 को संबंधित विभागों में संपन्न होगा। प्रमाणपत्र सत्यापन की इस प्रक्रिया द्वारा प्रवेश प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपना शुल्क ऑनलाइन 16 एवं 17 अक्टूबर 2024 को जमा करना होगा। शोध कार्यक्रम ( फुल टाइम एवं पार्ट टाइम) के प्रथम सेमेस्टर के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क संरचना प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध है। RET - 2023 के अंतर्गत कृषि संकाय के कृषि प्रसार, कृषि अर्थशास्त्र, कीट विज्ञान एवँ आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विषय में चयनित सभी Ph.D. छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनके समस्त अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 07/10/2024 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन स्थित कमेटी हाल में सम्पन्न होगा। अतः सभी चयनित अभ्यर्थी उक्त समय, तिथि एवँ स्थान पर अपने मूल एवँ छाया प्रति अभिलेखों के साथ उपस्थित हों। For the B.Pharm/D.Pharm students admitted in 1st Round of Counselling conducted on 30-09-2024 & 01-10-2024. This is instructed to all the selected students of D.Pharm. and B.Pharm. that they have to submit the fee till 05-10-2024. Otherwise, the allotted seat will be assumed vacant and other students will get the opportunity to take admission. शोध पात्रता परीक्षा 2023 के उपरांत पीएचडी - दृश्य कला (Visual Arts) में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र के सत्यापन का कार्य अपरिहार्य कारणों से अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया जाता है। स्नातक (कृषि), बी.टेक. (IT, ECE and ME), बी.सी.ए. (IOT and ML&DS), एम.एस. (AI) की रिक्त सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग कार्यक्रम की सूचना नोटिस में पढ़े स्नातक एवं परास्नातक (कृषि) की रिक्त सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग कार्यक्रम की सूचना नोटिस में पढ़े    एम0ए0 (शिक्षाशास्त्र) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑन स्पॉट काउंसलिंग की महत्वपूर्ण सूचना नोटिस में पढ़ें|    जिन आवेदकों को विश्वविद्यालय में सीटें मिली हैं, उन्हें प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए 05 सितंबर 2024 से 07 सितंबर 2024 के बीच आना अनिवार्य है।    D.Pharm और B.Pharm पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 22/09/2024 को होगी      

© 2024 Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University